Our Services

Aghori Dr. Narender Muni Ji – संगरिया वाले

Title of the document 32+ years of dedicated experience in the field of Aghor, leads our team with profound insights, unwavering commitment, and a passion for helping individuals navigate life's intricate tapestry.

About Aghori Dr.Narender Muni Ji

  • अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि  जी का जन्म 29 सितंबर 1985 को श्री हरपाल सिंह सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) एवं माता श्रीमती अंग्रेज कौर के घर स्थानीय शहर संगरिया के वार्ड नंबर 17 में हुआ। अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि जी का बचपन स्थानीय शहर संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान में बीता है। अघोरी डॉक्टर नरेंद्र मुनि जी अपने परिवार में सबसे छोटे हैं इसे बड़ी इनकी एक बहन कुलविंदर कौर जो कि शादीशुदा है एवं एक बड़े भाई जसविंदर सिंह हैं जो शिक्षा विभाग के अंदर कार्यरत है।
  • अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि जी की बचपन की पढ़ाई कक्षा 1 से 5 तक स्थानीय शहर के ग्रामोत्थान विद्यापीठ प्राथमिक पाठशाला (चिड़ियाघर) जो अब गृह विज्ञान महाविद्यालय में बदल चुका है।
  • उसके बाद कक्षा छठी के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (स्टेट स्कूल ) संगरिया में कुछ समय के लिए अध्ययन किया। लेकिन कक्षा 6 की पढ़ाई स्टेट स्कूल में सुचारू रूप से शुरू नहीं रख पाए और इस समय स्थानीय शहर संगरिया के राजकीय विद्यालयों में स्टेट स्कूल बच्चों के अनुशासन में प्रथम स्थान है। जिसके पीछे विद्यालय के सभी सहायक कर्मचारी एवं प्रिंसिपल जयपाल सिंह, सिद्धार्थ शंकर गर्ग का योगदान काफी सहानिया है। 

उसी समय कुछ समय के बाद कक्षा छठी में स्टेट स्कूल से ग्रामोत्थान विद्यापीठ में प्रवेश लिया। उसी समय कक्षा छठी में पढ़ाई करते हुए ही अघोरी डॉक्टर नरेंद्र मुनि जी ने पहली बार स्थानीय शहर संगरिया में किसी भूत प्रेत से बात की थी। उस समय उनकी उम्र मात्र 10 से 11 साल के आसपास थी। तब से लेकर आज तक अनेकों भूत प्रेत एवं जिन से बातें कर चुके हैं। कक्षा 7 की पढ़ाई ग्रामोत्थान विद्यापीठ से  उत्तीर्ण की और उसके बाद कक्षा आठवीं की पढ़ाई सरदार पटेल विद्या निकेतन विद्यालय संगरिया से रही है। कक्षा 8 में पढ़ाई करते हुए अघोरी डॉक्टर नरेंद्र मुनि जी पहली बार किसी तांत्रिक से मिले थे। जिन्होंने ही अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि जी को पहली बार किसी सिद्धि की जानकारी बताई थी और उन्हें तांत्रिक गुरु महाराज जी ने सिद्धि को कैसे प्राप्त किया जाता है और सिद्धि की क्रिया कैसे की जाती है इसके साथ-साथ सिद्धि को कैसे संपूर्ण किया जाता है यह सब पहली बार इन्हीं तांत्रिक के द्वारा अघोरी डॉक्टर नरेंद्र मुनि जी को बताया था यह सब तांत्रिक द्वारा उन्हें स्थानीय शहर संगरिया के रेलवे लाइन के इर्द-गिर्द बताया गया था।

  • अघोरी डॉ. नरेंद्र मुनि जी ने कक्षा नवी उत्तीर्ण करते-करते ही पहले पीर की सिद्धि प्राप्त कर ली थी। उसी के बाद ही कक्षा 10 में किसान शाहिद स्मारक खालसा स्कूल संगरिया में प्रवेश लिया। अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि जी कक्षा 10 में पढ़ाई करते हुए ही पहली बार अपने स्थानीय शहर संगरिया से बाहर निकले थे।
  • अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि जी किसी कार्य के लिए शहर संगरिया से माता नैना देवी हिमाचल प्रदेश में गए थे लेकिन उसके बाद माता नैना देवी से कुल्लू मनाली के रास्ते निकल पड़े थे। मनाली और वशिष्ठ के बीच में अघोरी डॉ. नरेंद्र मुनि जी की पहली मुलाकात किन्नर महंत गुरु से हुई थी। उस समय  काफी दिन तक अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि जी किन्नर महंत गुरु जी के साथ रहे। और इस समय उनके साथ रहते रहते किन्नर महंत गुरु जी ने इनको बर्फ साधना, सांप या सर्प साधना,  शवान संस्कार, धुना साधना की जानकारी बताई एवं इनको किस विधि विधान से किया जाता है उसकी संपूर्ण जानकारी अघोरी डॉ. नरेंद्र मुनि जी को दी।
  • कक्षा 10 वीं और 11 वीं  किसान शाहिद स्मारक खालसा स्कूल संगरिया से उत्तीर्ण की। इसके बाद कक्षा 12वीं ग्रामोत्थान विद्यापीठ विद्यालय संगरिया से उत्तीर्ण की। इसी के उपरांत ही भगवान शिव भोले की साधना संपूर्ण की। यह साधना पंजाब से संतोष दास महाराज जी के नेतृत्व में संपूर्ण की।
  • कक्षा 12वीं के बाद श्रीगंगानगर में अपनी पढ़ाई करने के लिए चले गए लेकिन अधिक समय गंगानगर में पढ़ाई को सुचारू रूप से नहीं रख पाए उसके उपरांत बठिंडा पंजाब में पढ़ाई करने के लिए चले गए। काफी समय तक बठिंडा मैं पढ़ाई करते रहे उसके साथ-साथ अपनी साधनाएं, करते रहे। कुछ समय भारतीय रेलवे एवं विद्युत विभाग में राजकीय सेवारत रहे और उसके बाद चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए।

 चंडीगढ़ में रहते की भगवान शिव बोले की साधना की एवं अघोरी की शमशान साधना संपूर्ण की। चंडीगढ़ में रहते ही सिंगापुर से माइक्रोसॉफ्ट में  एमसीपी, एमसीएसए एमसीएसई, एमसीएसई  मैसेजिंग के एग्जाम क्लियर किया। चंडीगढ़ में काफी समय तक साधना की जब की उसके बाद दिल्ली शिफ्ट हो गए। कुछ समय तक दिल्ली रहे और उसके बाद दिल्ली से कामाख्या असम, शिफ्ट हो गए। कामाख्या में रहते रहते माता मसानी माता कालका, काल भैरव की सिद्धियां संपूर्ण की। उसके बाद सन 2005 से लेकर 2011 तक अघोरी की शमशान साधना, शिव साधना एवं शव साधना की सिद्धियां संपूर्ण की। उसके कुछ समय के उपरांत ही असम के मायोम गांव में काला ईलम एवं अन्य छोटी बड़ी को साधनाएं की सिद्धियां प्राप्त की। अब तक मायोम में 41 दिन की साधना और 11 दिन की साधना संपूर्ण कर चुके हैं। अघोरी डॉक्टर नरेंद्र मुनी जी ने। 2011से लेकर 2015 तक यमराज जी एवं रावण जी की भी साधना कर चुके हैं ये साधना त्रिपुरा और उत्तराखंड में पूर्ण की है । अघोरी डॉ नरेंद्र मुनि जी अब तक चार कुंभ मेला ज्वाइन कर चुके हैं।

  • अघोरी डॉक्टर नरेंद्र मुनि जी अपनी सेवा एवं साधनों के लिए भारत के लगभग सभी क्षेत्र के सभी कोनों में जा चुके हैं। अपनी साधनाओं के लिए उनका मनपसंद क्षेत्र उत्तराखंड, असम, कामाख्या, बिहार है अब तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब , हरियाणा, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा एवं अन्य काफी जगह अपनी साधनों के लिए रह चुके हैं।
  • 2015 में उत्तराखंड के क्षेत्र में हरिद्वार के नजदीक ही रामबाण जंगल में तथा पीलीपराव में काफी समय साधना में व्यतीत किया है। इन्हीं जगहों पर रहकर ही अघोरी डॉक्टर नरेंद्र मुनि जी ने पेड़ पौधों के पत्ते खाकर अपना कुछ समय अपनी जिंदगी का व्यतीत किया है। ये ही पल उनके सबसे खतरनाक समय में एक रहे हैं।
  • इनका पारिवारिक जीवन काफी सुखमह में रहा है। इनकी 18 नवंबर 2013 में सोनम के साथ शादी हुई है | इनके दो बच्चे हैं, बेटी बड़ी है जिसका नाम हरगुन है , हरगुन का जन्म 19 अक्टूबर 2016 को हुआ और छोटा लड़का भवनूर है जिसका जन्म 30अप्रैल 2019 को हुआ है। जब से मेरे घर मेरी लड़की हरगुण ने जन्म लिया है उसके बाद जिंदगी में किसी की वस्तु की जिन्दगी में कमी नहीं आई। पारिवारिक जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आते रहे।
  • 4 जून 2024 को बनारस के मणिकर्ण घाट से अघोरी की गुरू जी से अघोरी की  जिन्दगी पर चलने की दीक्षा ली। इसी समय बनारस में रहते रहते ही उनकी दोबारा गुरु से रात के समय गंगा नदी के किनारे मिलाप हुआ और उन्होंने ही किन्नर मुक्तिधाम का बनाने का आग्रह किया और गुरु ने ही बोला कि अब आपकी सभी सिद्धियों संपूर्ण रूप से पूर्ण हो चुकी है अब आप मंदिर बनाने की काबिल हो चुके हैं।

उसके कुछ दिनों के बाद ही उनको  बनारस के किसी न्यूज चैनल की कॉल आई की हमें आपकी बायोग्राफी पर काम करना है कृपया करके हमें अपनी बायोग्राफी शेयर करें लेकिन उसे समय अगर मैं सच बोलूं तो मुझे अपनी खुद की बायोग्राफी पर कोई में जानकारी नहीं थी। उनका काफी बार आग्रह करने पर मैंने उनको अपनी बायोग्राफी देने के लिए हां की लेकिन उसे समय मेरे पास सबसे बड़ा चैलेंज यह था कि मैं अपनी बायोग्राफी कैसे लिखूं कैसे लिख पाऊंगा। उसी समय मेरे पास किन्नर महंत माता गुरु रामप्यारी बाई ने अपना आशीर्वाद देना प्रारंभ कर दिया और बोला कि बेटा आज के बाद में आपके साथ रहूंगी आपकी बायोग्राफी को मैं खुद संपूर्ण करूं। वैसे ही किया जैसा मुझे किन्नर मानते करो माता रामप्यारी भाई ने बोला था |

  •  पहली बार 03 मार्च 2024 पहली बार पहला पेज किन्नर मानते करो माता रामप्यारी भाई ने अपने हाथों से मेरी आंखों को बंद करके लिखा तब से लेकर आज तक मेरी खुद की जीवनी इन्हीं माता की आशीर्वाद से आंखें बंद करके लिखी जा रही है और माता रानी की कृपा से मुझे मेरी जीवनी का कॉपीराइट लाइसेंस मिला और इस बुक ने काफी एनजीओ के द्वारा एवं काफी संस्थाओं जो की भारत सरकार नीति आयोग के अधीन में कार्यरत है उनसे सम्मान प्राप्त हुए।
  • मुझे मेरी किताब का पहला सम्मान शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जन्म सतही पर 28 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया | यह सामान मुझे Institute of Social रिफॉर्मर्स एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश की ओर से थे, इंस्टीट्यूशन का इंजीनियर इंडिया देहरादून में बादशाह एवं तकनीकी शिक्षा तथा वन मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा दिया गया।

उसके बाद बापू सेवा रत्न अवार्ड 2024 से सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट 22 नवम्बर 2024 को दिया गया। उसके बाद 10 अक्टूबर 2024 को एक्सीलेंट आईकॉनिक अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया यह सामान मुझे दिल्ली स्पीकर दो मिताली जायसवाल, राजेश धनोतिया Additional DCP Crime Branch Indore, एसबीएस त्यागी पूर्व आईपीएस एवं राष्ट्रपति सिक्योरिटी इंचार्ज दोबारा दिया गया। 

उसके बाद मुझे भारत गौरव सम्मान सहित एचडी उपाधि से आवास ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से कोची केरला में यह सम्मान दिया गया। यह सामान मुझे सनत जयसूर्य , डीआईजी केरला एवं यूरोपीय प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी यूरोपीय के दिन एवं अन्य मुख्य अतिथि योगी सिवान, विधायक एन राजन बाबू, Arun Oman Dr shabab Alam  द्वारा दिया गया।

  • इसके साथ ही यूरोपियन प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (यूनिवर्सिटी इन युपोर लेक ड्राइव  सिटीवेस्ट डबलिन), आयरलैंड से स्पिरिचुअलिटी पर पीएचडी प्राप्त हुई। ये सम्मान सम्मान मेरे लिए एक सपना पूर्ण होने वाले से भी बहुत ज्यादा विश्वसनीय था । यह सम्मान मुझे सनत जयसूर्य, डीआईजी केरला एवं यूरोपीय प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी यूरोपीय के दिन एवं अन्य मुख्य अतिथि योगी सिवान, विधायक एन राजन बाबू, Arun Oman Dr Shabab Alam द्वारा दिया गया। अघोरी डॉ नरेंद्र मुनी जी (अघोरी जीवन संघर्श ” पुस्तक उल्लेखनीय है  अघोरी डॉ. नरेंद्र मुनि जी  *अघोरी जीवन संघर्ष* पुस्तक को अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

  • नरेंद्र मुनी जी ने इस पुस्तक को आंखे बंद करके लिखा है, जो कई जगह पर पुरस्कार के लिए नामित भी हो चुकी है। पूर्व में भी इन्हें अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके। नरेंद्र मुनी जी 28 सितंबर का (अघोरी जीवन संघर्श) साधारण व्यक्ति से अघोरी संत तक के कर्म की जीवन गाथा नामक लिखित पुस्तक के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ सोषल रिफॉर्मर एंड हायर एजुकेषन चेरिटेबल ट्रस्ट, उत्तर प्रदेष की ओर से राश्ट्रीय सेवा सम्मान पुरस्कार 2024 से नवाजे जा चुके हैं।

यह पुरस्कार इन्हें देहरादून में उत्तराखंड के भाशा प्रोद्योगिकी शिक्षा. एवं वन मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने प्रदान किया। 30 सितंबर 2024 को विष्व रत्न उपाधि से वरथी वेलनैस लाइव फाउडेंषन लखनउ (उत्तर प्रदेष) के फाउंडर सौम्य वाजपेयी, को-फाउंडर हर्षिक वाजपेयी ने दिया है।

वंदे भारत इंटरनेशनल अवार्ड 2024 मिला है। जो वर्थी वेलनेस फाउडेंषन संविधान दिवस पर लखनउ में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान दिया गया । अघोरी डॉ.नरेंद्र मुनी जी 28 सितंबर 2024 को साधारण व्यक्ति से अघोरी संत तक के कर्म की जीवन गाथा नामक लिखित पुस्तक के लिए महर्शि पतंजली योग रत्न सम्मान- 2024 से अखिल भारतीय योग षिक्षक महासंघ दिल्ली द्वारा 24 नवंबर 2024 को इंटरनेशनल कांस्टीट्यूषन क्लब ऑफ इंडिया परिसर में सम्मानित हुए।

प्राइड ऑफ नेषन अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए हैं। इन्हें यह सम्मान गांधी पीस फाउडेंषन दिल्ली की ओर से 7 दिसम्बर 2024 को आयोजित कार्यक्रम दौरान गु्रप कैप्टन, ओपी षर्मा वायुसेना, पंकज षर्मा आज तक, किरण सेठी एवं षिव कुमार कोहली दिल्ली पुलिस, डॉ मनमोहन षर्मा (षरण) संपादक व संस्थापक अनुराधा प्रकाषन दिल्ली आदि द्वारा दिया गया। वे 10 दिसम्बर 2024 को वेक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल की ओर से मुंबई में बेस्ट इनवायरमेंट हीरो-2024 अवार्ड से सम्मानित हुए हैं।

  • नरेन्द्र मुनी जी अघोर पंथ पर आंखे बंद कर लिखी पुस्तक ‘अघोरी जीवन संघर्श’ (साधारण व्यक्ति से अघोरी तक के कर्म की जीवन गाथा) प्रथम संस्करण के लिए एक्सीलेंट आइकॉन अवार्ड- 2024 से सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें यह सम्मान द आर्टिस्ट टाक्स ने इंटरनेशनल सेंटर आईआईसी, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम दौरान 10 अक्टूबर 2024 को राजेष दनोटिया एडिषानल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर, डॉ.मिताली जैयसवाल स्पीकर दिल्ली, एस.बी.एस. त्यागी पूर्व आईपीएस राश्ट्रपति सिक्योरिटी इंचार्ज ने दिया है।
  • 19 अक्टूबर 2024 को अवार्ड्स ट्रस्ट आफ इण्डिया की ओर से कोच्चि केरला में भारत गौरव सम्मान व पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुए हैं। 21 दिसम्बर2024 को दिल्ली में ग्रेट इंडियन पालिर्यामेंट अवार्ड- 2024 से सम्मानित हुए। यह अवार्ड इन्हें इंडिया  इंटरनेशनल  सेंटर दिल्ली में प्रयास आईएएस एकेडमी डायरेक्टर सुषील कुमार, एषियन स्काई न्यूज चीफ एडिटर नरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा उपभोक्ता व खाद्य मामलात मंत्री बीएल वर्मा, पूर्व मेजर जनरल डीएस सिंह, पूर्व न्यायाधीष सुषील कुमार (भारत सरकार) आदि ने अघोरी जीवन संघर्श नामक पुस्तक लेखन पर दिया है।

वे 19 दिसंबर 2024 को वे भारत गुड टाइम्स, इंडिया वाइब्रेंट पॉजिटिव न्यूज मीडिया नेटवर्क की ओर से द राइजिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए हैं। 29 दिसम्बर 2024 को नागपूर में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए। यह अवार्ड इन्हें 29 वां अखिल भारतीय प्रतिभा महासम्मेलन नागपुर में  भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (भारत सरकार)” , श्री एल सिंह रिटायर डीआईजी महाराष्ट्र पुलिस , डॉ नरेश चंद्र कटोले आईपीएस, पी.अस. भल्ला जी रिटायर आईपीएस, सरदार किरण सिंह जी शाहिद ए आजम भगत सिंह के भतीजा, मिस यूनिवर्स रूपाली वशिष्ठ, मिस खादी यूनिवर्स 2022 बिंकल शुक्ला जी, श्री शैलेंद्र चौरसिया सचिव  वित्त मंत्रालय दिल्ली (भारत सरकार), डॉ. क्रांति महाजन डायरेक्टर और सीईओ रेडिएंट रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक, डॉ गुरतेज सिंह बराड़  निर्देशक एंड  डॉ एस के सोनी  निर्देशक अखिल भारतीय प्रतिभा मा महासम्मेलन नागपुर ने अघोरी जीवन संघर्श “नामक पुस्तक लेखन पर सम्मानित हुए।

31 दिसम्बर 2024 को शिरडी (महाराष्ट्र) में सिटी एक्सीलेंट आईकॉनिक अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए। यह अवार्ड इन्हें जैवेश भारद्वाज फाउंडर एवं डायरेक्टर सिटी एक्सीलेंट आईकॉनिक अवार्ड व प्रताप सिंह सीईओ एवं एडिटर इंडिया न्यूज़ एवं मिस खादी यूनिवर्स 2022 बिंकल शुक्ला जी ने सम्मानित किया।

  • 5 जनवरी 2025 को उज्जैन (मध्य प्रदेश) में अघोरी”अघोरी सिद्ध महापुरूष 2024″से भारत के सबसे बड़े अघोरी महाराज बाबा बम बम नाथ उज्जैन महाकाल एवं उज्जैन महाकाल मंदिर कमेटी की तरफ से सम्मानित हुए। एवं स्वामी विवेकानंद आईकॉनिक अवार्ड 2025 से लाजपत भवन ऑडिटोरियम में डॉ दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश (भारत सरकार) ,एवं  राजश्री वेद मूर्ति आचार्य पवन दत्त मिश्रा महाराज जी पीठ आचार्य कली पीठ, स्वामी अमित देव जी प्रधान योगाचार्य श्री योग आचार्य आश्रम हरिद्वार, श्री जितेंद्र मनी त्रिपाठी जी आईपीएस एवं डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस , मांगेराम चौहान डिप्टी कलेक्टर बिजनौर उत्तर प्रदेश, लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप त्यागी थल सेना,  कैप्टन अखिलेश सक्सेना कारगिल वार वेटरन, योग गुरु मंगेश त्रिवेदी फाऊंडर एंड सीईओ अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ (भारत सरकार से अनुबंध)  एवं अन्य मुख्य अतिथि  से सम्मानित हुए ।
  • 10 फरवरी  2025 को पैराडाइज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट महाराष्ट्र की तरफ से उन्हें  आध्यात्मिका पर ऑनरेरी डॉक्टरेट (पीएचडी) अवार्ड 2025 से सम्मानित किया। इन्हें आध्यात्मिकता पर मिलने वाली सेकंड पीएचडी है ये अवार्ड इन्हें सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पैराडाइज वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के सीईओ अखिलेश अहलूवालिया द्वारा प्रदान किया गया।

20 फरवरी 2025 को अहमदाबाद गुजरात में कर्तव्य गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित हुए उन्हें यह सामान नीति आयोग भारत सरकार प्रेसीडेंट डॉ सुरेश वेद द्वारा प्रदान किया गया।  अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फिडेंस और शिखर सम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 की सहायता से एवंम USA बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से दिल्ली रत्ना अवार्ड 2025 से  दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में 01 मार्च 2025 मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार आई.पी.एस ऑफिसर भारत सरकार और दिनेश कुमार डायरेक्टर ऑफ़ एम.एस.एम.ई भारत सरकार एवं अन्य अतिथि द्वारा सम्मानित हुए हैं।अघोरी डॉ. नरेंद्र मुनि जी को सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से स्वामी विवेकानंद सेवा रतन अवार्ड 2024 से 09 मार्च 2025 को गुजरात में सम्मानित हुए। यह सम्मान इन्हें गुजरात द्वारा दिया गया।

Our Services

get consultation for your all problem with pure  Aghori

Love Marriage solution

Our Services

Now never worry for your love Marriage, it is possible if you have followed some  Aghoril services. This will open every way for your marriage with your lover easily.

Divorce Problem solution

Our Services

Divorce is really a major Problem among many couples. It now could easily solve with the usage of some genuine  Aghoril services that brings brings the attachment.

Get Desired Partner

Our Services

Are You Facing Problems In Getting Married To The Person You Love? Then We Have Good News For You, & Our  Aghori Is Available Get Quick Best Result.

Childless Couple

Our Services

Child Problem In modern days life has become easy but the lifestyle has created several problems. Many couples are not able to conceive the child Get best Result.

Love Problem Solution

Our Services

Anything bad going in your love life one can calm down all those with the guidance of an expert  Aghori whose remedies really worth to make love relationship better.

Husband wife Problems

Our Services

For any kind of Husband wife problem now you can use  Aghori which is the best way of letting off all the disputes among couple and bring love among them.

Job/Business Problems

Our Services

There are many people who need Job or Business Problem solution just to lead a better life by ending the hurdles which are important for business and job growth.

Break-up Solution

Our Services

Sometimes a break-up can lead problems such as depression. These feelings can affect your daily life and stop you from doing the things you enjoy.

Happy Client
0 +
Love Solution
0 +
Love Marriage
0 +
Other Problems
0 +

जब कहीं न हो काम तो हमसे ले समाधान, क्यूंकि हमारा काम ही हमारा चैलेंज है | हम कहते नहीं कर के दिखाते हैं | एक बार जरुर फ़ोन करे या मिले |

Our Services

get consultation for your all problem with pure Aghori

Ex Love Back

Extra Marrital Affair

Lost Love Back

Gf/Bf Problem

Frequently Asked Questioins

Aghori Dr.Narender Muni Ji

Welcome to Aghori Dr.Narender Muni Ji, where the celestial journey meets seasoned expertise. Aghori Dr.Narender Muni Ji, with over 30+ years of dedicated experience in the field of  Aghori, leads our team with profound insights.

Our Best Services

  • love marriage solution
  • love back Specialist
  • business problems solution
  • love back spell
  • divorce problem solution

Our Services

  • Family Disputes solution
  • Breakup Solution
  • Business Problem solution
  • Study Problem Solutions
  • Financial problem Solutions

There are no guarantees that every person using this service will get their desired results for sure. Aghori results depend on a lot of factors and the results may vary from person to person.

 Copyright © Aghori Dr.Narender Muni Ji, +91-8561922117 . All Rights Reserved 2025-26. Design & Developed By:-  Web1Tech Team

Scroll to Top